उत्तर प्रदेश

फेसबुकिया प्यार का धोखाः युवती ने अलीगढ़ में तैनात सिपाही के खिलाफ कराया मुकद्दमा दर्ज

आगरा। फेसबुक पर पहचान हुई फिर बातचीत शुरू हुई और प्यार का सिलसिला चल निकला लेकिन जब खुद को सिपाही बताने वाले युवक ने पांच साल के बाद युवती से शादी को इंकार कर दिया तब युवती ने सिपाही युवक के खिलाफ जगदीशपुरा थाने में अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित युवती ने दर्ज कराई गई रिपार्ट में कहा है कि वर्ष 2017 में फेसबुक पर उसकी दोस्ती नरेश नामक युवक से हुई, नरेश खुद को पुलिस कर्मी बताता था। पीड़ित ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि चैट होने पर दोनों एक दूसरे का पसंद करने लगे तब दोनों ने मोबाइल नम्बर ले लिए और बातचीत होने लगी, इसके बाद सिपाही ने प्यार का इजहार करते हुए युवती से शादी की बात कही। जब युवती ने शादी की बात कही तो वह टालमटोल करने लगा और बोला अपनी बहन की शादी के बाद खुद की शादी करेगा लेकिन बहन की शादी को दो साल हो गए फिर भी सिपाही शादी को टाल मटोल करता रहा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने नरेश से शादी का दबाब डाला तब उसने उसे बदनाम करने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सिपाही के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!