बरेली

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया

बरेली। भारतीय जनता पार्टी ने जनपद के सभी बूथों पर जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा ने मीरगंज विधानसभा के फतेहगंज प. मंडल के रहपुरा बूथ पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यर्पण व वृक्षारोपड़ कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की।

जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा ने कहा कि श्यामा प्रसाद ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। देशहित में अनेक कार्य किए, जिन्हें भुलाना संभव नहीं है। हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है। इस अवसर पर विधायक डॉ डी सी वर्मा, अजय सक्सेना, अभय चैहान, संजय चैहान, नरेंद्र नेहरु, कैलाश शर्मा, तेजपाल फौजी आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।उधर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा पूर्वी मंडल में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और पौधारोपण किया साथ ही पार्षद छंगामल मौर्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्टी के प्रति योगदान के बारे में संपूर्ण रुप से बताया उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने समाज के कई वर्गों के लिए अलग-अलग रुप से योगदान किया है। मंडल अध्यक्ष राम बहादुर मौर्य ,पार्षद लेखराज मोटवानी, मंडल उपाध्यक्ष चंद्रपाल राठौर, आई टी संयोजक मुनीश गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष मोनू ठाकुर, महामंत्री किसान मोर्चा ओम प्रकाश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भूपेंद्र कठेरिया, मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा ओम प्रकाश श्रीवास्तव, कार्यालय मंत्री अजय रत्नाकर, अनुसूचित मोर्चा मंत्री राजन कुमार, मंत्री अतुल दिवाकर, सत्येंद्र पटेल, राजकुमार मौर्य, बूथ अध्यक्ष मुनेंद्र कुमार, मंडल महामंत्री गीता दोहरे, आरती गुप्ता,अंजू कुमारी, मनोरमा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!