बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने 01 से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सम्बंध में जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, डीएफओ अशोक कुमार सिंह के साथ कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित की।
इस अभियान के अन्तर्गत आंगनवाड़ी, आशाएं घर-घर जाकर अतिकुपोषित बच्चों, टीवी रोगियों, डेंगू, मलेरिया अथवा बुखार से पीड़ित मरीजों आदि का सर्वे कर सूची तैयार करेगी। डीएम ने निर्देशित किया कि जिन लोगों ने समझाने के बावजूद अभी तक न छतों से टायर हटाएं है या कूलर का पानी नहीं बदला है। उनको नोटिस जारी किया जाए। सीडीपीओ, मुख्य सेविका को प्रशिक्षण जिला स्तर पर एवं आशा, आंगनबाड़ी का ब्लॉक स्तर पर दिलाया जाए। प्रतिक्षण में जांच के पैरामीटर के सम्बंध में बताया जाए। घरों में जाकर देखे कि जो भराब वाली वस्तुए हैं, उनको हटवाना सुनिश्चित करें। विशेष मलेरिया प्रभावित ब्लॉकों एवं विकासखण्डों में ध्यान दिया जाए, घरों से आशाओं के सम्पर्क बढ़ाए जाएं। नाले, नालियों की विशेष तौर पर साफ-सफाई होती रहे, कहीं भी जल ठहरावै की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। मलेरिया की रोकथाम के लिए विशेष ध्यान देकर कार्य किए जाएं। संचारी रोग नियंत्रणध्दस्तक अभियान को पूरी गंभीरता से आयोजित किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी जुलाई माह में मनाये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की कार्ययोजना समय से तैयार कर ली जाए। उन्होने सहयोगी संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि वह स्वयं अपनी देख रेख में माइक्रोप्लान तैयार कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि फॉगिंग एवं एंटीलारवा का छिड़काव, कार्यवाही ग्रामीण क्षेत्रां में नालियो की सफाई का कार्य प्रमुखता से और प्रभावी ढंग से कराया जाए। इसमे ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए। अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केंद्र पर संदर्भित कराएं, मच्छर विकर्षी पौधों का रोपण से सम्बंधित कार्य प्रभावी ढंग से कराए जाएं। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि फील्ड में जाकर स्वयं कार्य की गुणवत्ता, धरातलीय हकीकत को देखेंगे और शत-प्रतिशत कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।