बिल्सी (बदायूं)। थाना क्षेत्र के गांव सुन्दरनगर में अपनी चचेरी साली की शादी में शामिल होने पहुुचे एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका देख सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें मंे लेकर पीएम को भेज दिया है। युवक द्वारा आत्महत्या के कारणों का खुलासा न हो सका है।
थाना क्षेत्र के गांव छोलायन निवासी हुकुम सिंह (25) पुत्र रामपाल की ससुराल नजदीक गांव सुंदरनगर में है। परिवार वालों के मुताबिक बुधवार रात उसकी चचेरी साली की शादी थी। हुकुम सिंह उसी में शामिल होने ससुराल सुंदरनगर आया था। उसके ससुर रामबहादुर के मुताबिक रात एक ओर बारात चढ़ रही थी, तो वहीं दूसरी ओर हुकुम सिंह शराब पी रहा था। उसकी शराब के नशे में किसी से कहासुनी हो गई और वह नाराज होकर घर से निकल गया। चूंकि परिवार में शादी थी। इससे परिवार के लोग उसे नहीं देख पाए। बृहस्पतिवार सुबह कुछ लोग गांव के बाहर गए। तब उन्होंने हैवतपुर रोड पर हुकुम सिंह का शव एक बबूल पर पेड़ पर रस्सी से फंदे से लटका देखा। इसकी सूचना पर तमाम लोग पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को फंदे से उतरवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ श्याम नारायन ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है। अब उसने आत्महत्या क्यों की, इसका पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।