बिल्सी,(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के गांव नगला जाटान में पिछले बीस दिन पहले ओवर लोड के कारण फुंका ट्रांसफार्मर अभी तक विभाग ने नहीं बदला है जिसके कारण गांव के लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है वहीं कई बिजली के अभाव में खेतों में खड़ी किसानों की फसले सूख रही है। जिससे उनमें रोष है।
गांव निवासी भोजराज सिंह,बंटी शर्मा, लोकपाल सिंह, नरदेव सिंह, रविंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, बलवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, चंद्रपाल सिंह, प्रेम सिंह, अमर सिंह ने बताया कि गांव के निकट मुख्य सड़क पर लगी 63 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले एक फरवरी की रात ओवर लोड के कारण फुंक गया। जिसको बदलवाएं जाने को लेकर बिल्सी स्थित बिजलीघर पर तैनात अधिकारियों को अवगत कराया है। मगर आज तक किसी भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसकी बजह से पिछले बीस दिनों से गांव के लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। वहीं बिजली के अभाव में गांव के लोगों के मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे है। साथ ही इस ट्रांसफार्मर से लगे निजी नलकूपों की सप्लाई बाधित चल रही है। जिसके कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल सूखने के कगार पर है। उन्होने डीएम से शीघ्र फुंका ट्रांसफार्मर बदलवाएं एवं अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की मांग की है।