उझानी(बदायूं)। भारतीय जनता पार्टी की परिवार समेत सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्व मंत्री बुधवार को पहली बार अपने गृहनगर उझानी पहुंचेंगे। श्री अग्रवाल के समर्थकों ने बदायूं-बरेली सीमा से उनका भव्य स्वागत करने की तैयारियां शुरू कर दी है। उझानी नगर में श्री अग्रवाल का भव्य स्वागत किया जाएगा।
भाजपा में शामिल होने के बाद फोन पर हुई बातचीत पर पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, भारतीय जनता पार्टी सदैव सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर कार्य करती है।
उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी केवल परिवारवादी पार्टी बनकर रह गई है। समाजवादी पार्टी ने डॉ. राम मनोहर लोहिया के समाजवाद विचार को दरकिनार करते हुए केवल परिवारवाद और जातिवाद को बढ़ावा दिया है। समाजवादी पार्टी के नेता शायद समाजवाद का अर्थ भूल गये हैं।