उझानी

सचिवालय के लिए खरीदे गए सामान में हुए घोटाले की हो जांचः सत्यवीर

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव सत्यवीर सिंह यादव ने कादरचौक क्षेत्र के गांव बमनौसी में निर्मित सचिवालय के लिए खरीदे गए सामान में हुए घोटाले की जांच कराने की मांग जिलाधिकारी से की है।

किसान नेता श्री यादव ने कहा कि सचिवालय में कुर्सी, अलमारियां, कम्प्यूटर समेत अन्य सामान की खरीददारी में बड़े स्तर पर घोटला किया गया है। श्री यादव का कहना है कि सचिवालय के लिए खरीदे गए सामान की बाजार में आधी से भी कम कीमत है मगर सचिवालय के लिए दूने से तीन गुने रेट पर सामान को मंगाया गया है। उन्होंने कहा कि सचिवालय को अभी सोलर पैनल और दरी आदि की खरीद नही हुई है और न ही इसे पंचायत सहायक को उपलब्ध कराया गया है।

किसान नेता का कहना है कि वह इस मामले में जिलाधिकारी से मिल कर भ्रष्टाचार के बारे में बताएंगे और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!