जनपद बदायूं

अनियंत्रित होकर खाई में पलटी स्कूली बस, बड़ी संख्या में चुटैल हुए बच्चें

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। मंगलवार सुबह बच्चों को ला रही एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। गनीमत रही कि हादसे के बाद करीब दो दर्जन बच्चे मामूली रूप से चुटैल हुए। आसपास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने बमुश्किल बच्चों को बाहर निकाला। सूचना पर एसडीएम, सीओ व थाना वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई।

क्षेत्र के पिनेकल स्कूल की बस गांव मोहम्मदपुर मई से नौलीहरनाथपुर मार्ग पर स्कूली बच्चों को लेकर वापस आ रही थी। चालक अरविंद बस को चला रहा था। इसी दौरान अचानक बस अनियंत्रित होकर गांव मोहम्मदपुर मई और बाकरपुर के बीच सड़क किनारे पलट गई। तेज आवाज सुनकर आसपास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बमुश्किल बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला।

बस में 22 छात्र छात्राएं सवार थे जिसमें एक छात्र राहुल को गंभीर चोटें आईं। जबकि बाकी बच्चे मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। एक वायरल वीडियो में चालक बस में पहले से खराबी बता रहा था। हादसे के बाद अभिभावकों में आक्रोश देखा गया। एसडीएम ज्योति शर्मा, सीओ पवन कुमार व एसओ वजीरगंज धनंजय पांडे ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!