लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बुलंदशहर के नरौरा स्थित मां भागीरथी के तट पर होगा। दिवगंत भाजपा नेता के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई है। इससे पूर्व आज लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा दिवंगत नेता और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और परिजनों के प्रति संवेेदनाएं प्रकट की। श्री सिंह का पार्थिव शरीर कार्यकर्ताओं के दर्शनार्थ अलीगढ़ लाया गया है।
यूपी के पूर्व सीएम एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह के निधन के उपरांत परिजनों के अनुुसार दिवंगत श्री सिंह का अंतिम संस्कार बुलंदशहर के नरौरा स्थित मां भागीरथी के तट पर सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। दिवंगत भाजपा नेता के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी गई है। नरौरा में अंतिम संस्कार से पूर्व उनके पार्थिव शरीर को रविवार की शाम अलीगढ़ लाया गया है जहां उनके क्षेेत्र की जनता और भाजपा कार्यकर्ता समेत अन्य संगठनों के लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इससे पूर्व रविवार को लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवंगत भाजपा नेता कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्री मोेदी ने इस अवसर पर कहा कि एक राम भक्त का चला जाना देश और प्रदेश के अपूर्णीय क्षति है। पीएम ने उन्हें जनता का सर्वमान्य नेता बताया। पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु श्री राम उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। पीएम मोदी इस मौके पर परिजनों से भी मिले और अपनी संवेदनाएं प्रकट की। इस मौके पर सीएम आदित्यनाथ योगी समेत बड़ी संख्या में राजनेता मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा नेता को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए इसे हद्य विदारक बताया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आवास पर पहुंच कर दिवंगत भाजपा नेता को अपनी श्रद्धांजलि दी।
Up Namaste > Blog > उत्तर प्रदेश > राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को नरौरा स्थित पवित्र गंगा तट पर होगा पूर्व सीएम कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को नरौरा स्थित पवित्र गंगा तट पर होगा पूर्व सीएम कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Pawan VermaAugust 22, 2021
posted on