उझानी

कछला के समीप एक और हादसा, अज्ञात वाहन ने रौंदे बाइक सवार, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के बरेली.मथुरा हाइवे पर कछला के समीप आज शाम ससुराल जा रहे दो बाइक सवार युवको को अज्ञात वाहन ने मय बाइक के रौंद दिया जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से दोनों की हालत नाजुक मानते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
रविवार की सांय जनपद कासगंज थाना सोरों क्षेत्र के ग्राम बसुपुरा निवासी सुनील (30) पुत्र चन्द्रपाल अपने साथ गांव के ही चेतराम (35) पुत्र राम सिंह के साथ बाइक द्घारा मुजरिया अपनी ससुराल जा रहा था। वह जैसे ही थाना उझानी के बरेली.मथुरा हाइवे पर कछला पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचा इसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे दोनों बाइक सवार युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े और तड़पने लगे। बाइक सवारों को खून से लथपथ सड़क पर तड़पते देख राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कछला चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों घायल युवको को पीआरवी 1286 से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने सुनील व चेतराम की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। चेतराम की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!