अपराधउझानी

पूर्व प्रधान ने सांढू के साथ की थी तीन साल की मासूम की हत्या, दोनों गिरफ्तार, शव के अवशेष मिले

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव हरहरपुर नरसिंगपुर निवासी पांच माह से लापता तीन साल की मासूम की गांव के पूर्व प्रधान ने अपने सांढू के साथ मिल कर रंजिशन अपहरण के बाद हत्या कर दी और उसके शव को सरकारी नलकूप के बोरबेल में फेंक दिया। पुलिस ने बीते दिन इस मामले का खुलासा करते हुए पूर्व प्रधान और उसके सांढू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव के अवशेषों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव हरहरपुर नरसिंगपुर निवासी हद्ेश की तीन साल की पुत्री काजल गत तीन मई को अचानक गांव से गायब हो गई। बालिका के न मिलने पर हद्ेश ने कोतवाली में उसके अपहरण का अभियोग पंजीकृत कराया था। बताते हैं कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। बताते हैं कि पुलिस की जांच में गांव के पूर्व प्रधान वीरेन्द्र पुत्र लालाराम और उसके सगे सांढू प्रदीप पुत्र गोवर्धन के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने जांच के दौरान बीते दिन दोनों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी।

बताते हैं कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीन साल की मासूम काजल के पिता हद्ेश से प्रदीप का कई बार विवाद हो चुका है और इसी के चलते हदे्श को सबक सिखाने के लिए दोनों ने गत तीन मई को परचून दुकान पर सामान खरीदने आई काजल का अपहरण कर लिया और अपने घर ले गए जहां उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दूसरे दिन रात में बालिका के शव को सरकारी नलकूप के बोरबेल में डाल दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बोरबेल से प्लास्टिक के कट्टे से बालिका के शव के अवशेषों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों का आज चालान कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। मासूम के अपहरण और हत्या का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!