उझानी(बदायूं)। नगर के मौहल्ला गंजशहीदा में आज सुबह भारी बरसात के बीच एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसके परिणाम स्वरूप मकान के लिंटर में दरार आ गई और छत की चार दीवारी का एक हिस्सा गिर गया। इस दौरान मकान के अंदर मौजूद सदस्यों को केवल तेज करंट महसूस हुआ जिससे वह बाल-बाल बच गए।
शनिवार की सुबह लगभग दस बजे मौहल्ला गंजशहीदा निवासी हर गिरीश सक्सेना के मकान में अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। बताते हैं कि आकाशीय बिजली के प्रभाव से मकान के लिंटर में दरार आ गई वही छत की चार दीवारी का एक हिस्सा गिर गया। घर के अंदर मौजूद हर गिरीश की पत्नी शशिबाला सक्सेना और बेटों ने बताया कि जब आकाशीय बिजली उनके मकान पर गिरी तब घर में मौजूद सभी सदस्यों को तेज करंट का झटका लगा जिससे वह सब घबरा गए। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली के प्रभाव से घर के अंदर रखे बिजली के सभी उपकरण फुंक गए।
गृहस्वामी ने बताया कि आकाशीय बिजली का करंट इतना तेज था कि परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए लेकिन राजू और उसका बेटा भोलू करंट से मामूली रूप से झुलस गए है जिनका उपचार कराया गया है।