अपराधजनपद बदायूं

पशुशाला में बंधी दो भैंसे चोरी कर ले गए चोर, पशुपालकों में फैली सनसनी

कुंवर गांव (बदायूं) । थाना क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। थाना क्षेत्र के गांव कसेर से भैंस चोर गांव निवासी एक ग्रामीण की पशुशाला में बंधी दो भैंसे चोरी कर ले गए जिससे गांव में सनसनी फैल गई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने और भैंसों को बरामद करने की मांग पुलिस से की है।

घटना बुधवार रात की है जहां कसेर निवासी सत्यपाल घर में बनी पशुशाला के पास सो रहे थे जहां उनकी दो भैंसें व गाय पशुशाला में बंधी थी भैंस चोर आधी रात मौका पाकर दोनों भैंस खोलकर ले गए। भैंस स्वामी को भैंस चोरी होने का आधी रात के बाद पता चला जिसके बाद सत्यपाल ने अन्य ग्रामीणों के साथ भैंसों को जंगल में ढूंढ़ा लेकिन कहीं पता नहीं चला सका।

भैंस स्वामी सत्यपाल ने गुरुवार शाम को थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है जहां पुलिस गांव में जाकर छानबीन की मगर चोरों का कहीं पता नहीं चल रहा है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!