जनपद बदायूं

विकास कार्य जनप्रतिनिधियों की निगरानी में कराएं जाएंः अध्यक्ष

बदायूं। आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की अध्यक्षता में बदायूँ सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य, जिलाधिकारी दीपा रंजन, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल तथा जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक शुक्रवार को विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित हुई।

अध्यक्ष ने पूर्व बैठक के उपरान्त की गई कार्यवाही के बारे में जाना। उन्होंने निर्देश दिए कि कराए जा रहे विकास कार्यां की सूची जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराएं। कौशल प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत दिए जा रहे रोजगार का नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जाए, ब्लॉक मुख्यालयों पर कैम्प का आयोजन किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके।
सांसद ने जलजीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्देश दिए कि कार्य के दौरान यदि कोई सड़क, खडंजा को तोड़ा जाए तो कार्य के उपरान्त उसे सही भी कराया जाए। कनेक्शन डालने के कार्य मानकानुसार किया जाए। जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई कि विद्युत ट्रांसफार्मर फुंक जाने पर समय से नहीं बदले जाते इसके अलावा जर्जर विद्युत लाइन को पूरी तरह से नहीं बदला जा रहा है। अध्यक्ष ने निर्देश दिए विद्युत सम्बंधी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए। ट्रासफार्मर समय से बदले जाएं, जहां लोड ज्यादा है, वहां ट्रासफार्मर की क्षमतावृद्धि की जाए।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा जर्जर विद्युत लाइन को पूरी तरह से बदला जाए, अधूरा कार्य न किया जाए। सार्वजनिक शौचालय में व्याप्त गंदगी एवं लगे तालों को लेकर सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सार्वजनिक शौचालय जनसामान्य के लायक नहीं बचे हैं, इसमें लगे कर्मियों की लापरवाही को क्षम्य न किया जाए।

इनके प्रति कार्यवाही करके व्यवस्था को सुधारा जाए। अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सरकार द्वारा जितने भी कार्य कराए जा रहे हैं, सभी कार्य जनप्रतिनिधियों की निगरानी में हों। बैठक में लिए निर्णय सिर्फ चर्चा तक सीमित न रहे, बल्कि उनका पूर्ण पालन होना चाहिए। जनप्रतिनिधियों के द्वारा अवगत कराई जा रही समस्याओं का पूर्ण रूप से निस्तारण होना चाहिए। डीएम ने आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में लिए गए निर्णयों अथवा दिए गए निर्देशों का पूर्णता से पालन कराया जाएगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!