जनपद बदायूंधर्म संसार

बिसौली में श्याम भक्तों ने धूमधाम से निकाली निशान यात्रा

बिसौली(बदायूं)। नगर में खाटू श्याम के भक्तों ने आज निशान यात्रा धूमधाम और आस्था के साथ निकाली। निशान यात्रा नगर में भ्रमण किया और समापन पर कीर्तन के रूप में विसर्जित हो गई जहां श्याम भक्तों ने बाबा का जमकर गुणगान किया।

श्री श्याम सेवादार परिवार के तत्वाधान में आयोजित निशान यात्रा का शुभारंभ श्री राधा कृष्ण मंदिर से पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने श्याम बाबा की पूजा अर्चना कर प्रारंभ कराया। यात्रा के शुभारंभ पर श्याम भक्त 101 निशान उठा कर खाटू श्याम का गुणगान करते नाचते और भजन गाते चल रहे थे। निशान यात्रा नगर में भ्रमण करती हुई मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक कार्यक्रम के रूप में विसर्जित हो गई।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय, अनिल रस्तोगी, पूर्व चेयरमैन अशोक वार्ष्णेय, सभासद मोहित उर्फ मोनू महाजन, राजा बाबू वार्ष्णेय, बहजोई के पूर्व चेयरमैन राजेश शंकर, विनीत वार्ष्णेय, श्याम सेवादार परिवार से धर्मेंद्र वार्ष्णेय, डॉ अनुज वार्ष्णेय, चितरंजन गुप्ता, डॉ गुंजन वार्ष्णेय, पीयूष मुरारी, गोपाल वार्ष्णेय, पुलकित, साहू सावेन्द्र गुप्ता, विकास गुप्ता, प्रफुल्ल, विशाल, राजेश, कृष्ण अवतार शर्मा, नरेंद्र दिवाकर, महेंद्र प्रताप यादव, अनुपम गुप्ता, मनोज, जितेंद्र, सरिता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!