बिसौली। बकाएदारों पर प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को नायब तहसीलदार मो0 अजहर के नेतृत्व में टीम ने शेखूपुरा निवासी वीरभान पुत्र पदम सिंह को पांच लाख छप्पन हजार की मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर बकाया को लेकर पकड़ लिया।
बकाएदार को जेल भेज दिया गया है। टीम में अमीन अंकित मिश्रा, अवधेश आदि शामिल थे। नायब तहसीलदार ने बताया कि बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रशासन की कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मच गया है।