उझानीजनपद बदायूं

दिल्ली हाइवे पर बाइक फिसलने से दो बच्चों समेत चार घायल, जिला अस्पताल रैफर

उझानी(बदायूं)। मुजरिया थाना क्षेत्र परिवार के साथ बाइक से सहसवान जा रहे एक ग्रामीण की बाइक मुजरिया गांव के समीप अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार दो बच्चों समेत चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

कादरचौक ब्लाक क्षेत्र के गांव गौरामई निवासी मुहम्मद शरीफ अपने परिवार की महिला तहज्जुम बेगम पत्नी मुबीन और उसके बेटे आठ वर्षीय मुईन तथा बेटी के साथ सहसवान बाइक से जा रहा था। बताते हैं कि दिल्ली हाइवे पर गांव मुजरिया के समीप अचानक सामने आए किसी जानवर को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसमें चारों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि हादसे की सूचना पर पहुंची मुजरिया पुलिस ने चारो घायलो को उपचार के लिए सीएचसी उझानी भेजा जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!