उझानी(बदायूं)। नगर समेत पूरे क्षेत्र में डेंगू बुखार का प्रकोप कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है जो लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। रविवार की रात डेंगू बुखार से पीड़ित एक युवक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। डेंगू और वायरल बुखार की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग समेत पालिका प्रशासन उदासीन बना हुआ है।
नगर की मिल कम्पाउण्ड निवासी सुभाष चंद्र का युवा पुत्र सत्यम को गत दिन अचानक बुखार आ गया जो सही न हुआ तब परिजनों ने उसके स्वास्थ्य की जांच कराई जिसमें डेंगू बुखार पाया गया। बताते हैं कि परिजनों ने उसका इलाज अच्छे तरीके से कराया इसके बाद भी उसकी हालत बिगड़ गई और रविवार की रात उसकी मौत हो गई। सत्यम की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। वर्तमान समय में डेंगू और वायरल बुखार ने लगभग हर घर को अपनी चपेट में ले रखा है। इससे पूर्व मिल कम्पाउण्ड में ही प्रापर्टी डीलर का काम करने वाले वीर पाल सिंह की बुखार से मौत हो गई थी। बताया जाता है कि वीरपाल को भी डेंगू बुखार था जिसने उनकी जान ले ली।
नागरिकों का कहना हैं कि नगर समेत पूरे क्षेत्र में डेंगू और वायरल बुखार तेजी से अपने पैर पसार रहा है। पूरा नगर मच्छरों से परेशान है जिसके कारण संक्रामक रोग पैर पसार रहे हैं लेकिन मच्छरों के समूल नाश और संक्रामक रोगों के रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग समेत पालिका प्रशासन उदासीन बना हुआ है जिससे बीमारियों को बढ़ावा मिल रहा है।