उझानी

उझानी में हाइवे पर लगा भारी जाम, एम्बुलेस और सेना की गाड़ी भी फंसी

Up Namaste

उझानी (बदायूं)। कोतवाली पुलिस की लाहपरवाही और मंडी समिति के अधिकारियों और कर्मियों की मनमानी से नवीन मंडी स्थल के सामने बरेली मथुरा हाइवे पर रोजाना जाम होने लगा है जिससे हाइवे पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को सुबह से ही हाइवे पर कई किलोमीटर का लम्बा जाम लग गया जो पूरा दिन जारी रहा और वाहन रेंगते नजर आ रहे थे। हाइवे पर लगा जाम खुलवाने के लिए पुलिस और मंडी समिति के कर्मी गंभीर और सजग नही हुए जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

धान की फसल के मद्देनजर इन दिनों बदायूं जनपद के अलावा बरेली, कासगंज, फरूखाबाद, एटा आदि जनपदोें से धान की आवक बड़ी मात्रा में उझानी मंडी समिति में आ रही है। बताते हैं कि धान को लाने वाले टैªक्टर-ट्रालियों का धान समेत वजर तौल कराने के लिए धर्मकांटे तक ले जाने हेतु बेतरतीब तरीके से मंडी के अंदर से लेकर बाहर हाइवे तक एक दूसरे के पीछे लगा देते हैं जिससे रोजाना जाम की स्थिति पैेदा हो रही है। बताते हैं कि हाइवे पर लगातार लग रहे जाम के कारण हाइवे पर बस, कारों एवं अन्य वाहनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को घंटो जाम से जूझना पड़ता है। आए दिन हाइवे जाम होने से पुलिस और मंडी समिति प्रशासन ने कोई सबक नही लिया और न ही जाम से हाइवे को निजात दिलाने के कोई प्रयास किए है जिससे दिनोंदिन जाम की स्थिति गंभीर होती जा रही है। मंडी समिति तिराहें पर एक स्कूल एवं कई मंदिर होने के कारण विद्यार्थियों और मंदिर आने वाले भक्तों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस और मंडी समिति प्रशासन की लाहपरवाही के चलते मंगलवार को बीएम हाइवे पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। पुलिस और मंडी प्रशासन जाम खुलवाने के लिए गंभीर नही थे जिससे टैªक्टर-ट्रालियों और भारी लोडर के वाहन चालक बेतरतीब तरीके से अपने-अपने वाहनों को आगे निकालने के प्रयास में जाम पूरे दिन के लिए लग गया। पूरे दिन जाम के चलते हाइवे से गुूजरने वाले वाहन रेंगते नजर आ रहे थे। इस दौरान जाम में फंसे यात्री पुलिस और मंडी समिति प्रशासन को कोसते दिख रहे थे। नियमित जाम के बारे में जब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज से पूछा गया तो उन्होंने इसका ठीकरा मंडी समिति पर फोड़ दिया और कहा कि मंडी समिति कर्मियों की मनमानी से जाम लगता है जिसमें पुलिस कुछ नही कर सकती है।

जाम में फंसी एम्बुलेंस और सेना की गाड़ी
हाइवे पर जाम के दौरान कई घंटों तक दो एम्बुलेंस और सेना की गाड़ी फंसी रही। सेना की गाड़ी बरेली की ओर जा रही थी जबकि एम्बुलेंस किसी मरीज को लेने कछला की ओर जा रही थी। एम्बुलेंस और सेना की गाड़ी को जाम से निकलने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी।

धर्मकांटों के कारण लगता है हाइवे पर जाम
मंडी समिति के सामने हाइवे पर बने धर्मकांटों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। मंडी समिति के अंदर लगे धर्मकांटे पर या तो व्यापारी तौल कराना नही चाहता है या फिर मंडी का कांटा तौेल करने लायक नही है। मंडी में माल बिकने के बाद व्यापारी किसान की उपज को खरीदने के बाद उसकी तौल बाहर लगे धर्मकांटों पर कराता है जिससे माल लदे वाहन कई बार हाइवे पर जाते है और फिर यहां एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जाम का कारण बन जाते हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!