उझानीजनपद बदायूं

खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाया दमखम

उझानी(बदायूं)। ग्राम दहेमू स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के तत्वावधान में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जिसमें प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने खेलों में रूचि लेते हुए विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन न्याय पंचायत प्रभारी संतोष उपाध्याय और नोडल संकुल शिक्षक मनीष कुमार ने मां सरस्वती का स्मरण करते हुए कराया।

सबसे पहले दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें उ प्रा वि दहेमू की छात्रा सीमा ने 100 मी दौड़ में प्रथम स्थान,प्रियंका ने 200 मी दौड़ में प्रथम स्थान,400 एवं 600 मी दौड़ में उ प्रा वि रियोनिया की रेनू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर प्रा वि पारवाला सजनी ने 50 मी एवं 100 मी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में 100 मी में आदित्य कश्यप बितरोई, 200 मी में कावेंद्र सिकंदराबाद, 400 व 600 मी दौड़ में पवन सिकंदराबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के समापन पर प्रतिभाग करने वाले और विजयी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया गया। प्रतियोगिता में 20 प्राथमिक विद्यालय एवं 6 उच्च प्राथमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में खेल अनुदेशक अजय पाल, देवेंद्र सिंह, सुधीर यादव, मोहित कुमार, मनोज यादव ने महती भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर शिक्षक विजेंद्र सिंह, सुशील गुप्ता, सुशील त्रिवेदी, राम किशोर पाल, मिरदुल एस लाल, देवेंद्र चौधरी, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, उमेश चंद्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!