उझानी

कछला में बाइकों की भिड़ंत में चार घायल, दो गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के बरेली.मथुरा हाइवे पर कछला पैट्रोल पम्प के समीप तेज रफ्तार बाइकों की आमने.सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे दोनों बाइको पर सवार चार लोग घायल हो गये जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं चोटिलों का प्राथमिक उपचार किया।

रविवार की सांय थाना सहसवान् के मौहल्ला जहांगीराबाद निवासी राजेश (24) अपनी पत्नी मीरा (22) व तीन वर्षीय बच्चे सुरजीत के साथ थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम पलिया बाइक द्धारा अपनी ससुराल आया था। मीरा अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी। वह बाइक द्वारा जैसे ही बरेली.मथुरा हाइवे पर कछला पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचे तभी थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम नूरगंज निवासी छोटे लाल (18) पुत्र मुन्ना लाल बाइक में पेट्रोल डलवाने आ रहा था तभी दोनों बाइकों की कछ्ला मोड़ पर जबरदस्त टक्कर हो गई।जिससे पेट्रोल डलवाने जा रहा छोटे लाल गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरी बाइक पर सवार भाई को राखी बांधने जा रही मीरा गंभीर रुप से घायल हो गई जबकि मीरा का पति राजेश व मासूम सुरजीत चोटिल हो गये।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने गंभीर रूप से घायल मीरा व छोटे लाल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं चोटिल राजेश व मासूम बच्चे सुरजीत का प्राथमिक उपचार किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!