उझानीजनपद बदायूं

मारपीट और सड़क हादसा में चार लोग हुए घायल, जिला अस्पताल रैफर

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे और मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से सभी घायलो को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

रविवार की सुबह लगभग 11 बजे बिनावर थाना क्षेत्र के मूल निवासी और नगर के मौहल्ला चट्ईयां के हाल निवासी सरवर अली पुत्र अख्तर अपने फुफेरे भाई आलिम पुत्र इरफान के साथ अपने पैतृक आवास बिनावर बाइक से जा रहा था। बताते हैं कि सरवर की बाइक जैसे ही उझानी बाइपास से बदायूं की ओर निकली तभी पैट्रोल पम्प के समीप पीछे से आ रही तेज गति की कार ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों भाई घायल हो गए। घायलो की सूचना पर उनके परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी देते हुए कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है। डाक्टर ने दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

इधर नगर के मौहल्ला किलाखेड़ा निवासी 65 वर्षीय भूरे पुत्र महेन्द्र सिंह को उसके पुत्रों दीपक और कुलदीप ने नल के हत्थे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। भूरे का आरोप हैं कि उसके पुत्र मकान पर कब्जा करना चाहते हैं जिसको लेकर वह उसके साथ आए दिन मारपीट करते रहते ळै। उसका कहना हैं कि रविवार की शाम उसके पुत्रों ने उसे मारपीट कर घर से निकालने का प्रयास किया। पीड़ित ने पुलिस के पास पहुंच कर अपने पुत्रों की करतूतें बताई है। पुलिस ने उसे इलाज को उझानी अस्पताल भेजा है। इधर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला के वार्ड नम्बर तीन में क्रिकेट खेलने को लेकर हुई नोंझ झोक में कुछ युवकों ने विजय पुत्र नरेन्द्र नामक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल के पिता नरेन्द्र ने युवकों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!