उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को हुए अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में पिता पुत्र समेत चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलो को उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। हादसों की सूचना पीड़ितों ने पुलिस को दी है।
शनिवार को पहला हादसा दोपहर लगभग एक बजे हुआ। नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी 32 वर्षीय प्रीतम पुत्र राधेश्याम आज दोपहर अपनी मोपेड से नवीन मंडी समिति की ओर किसी काम से गया हुआ था। बताते हैं कि इस दौरान हाइवे पर अज्ञात बोलेरो कार ने उसकी मोपेड में जोरदार टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप प्रीतम सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गया। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक मय कार के फरार हो गया। हादसे पर जुटे नागरिकों ने घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा है। दूसरा हादसा बदायूं बाइपास हाइवे पर हुआ। यहां नगर के मौहल्ला भदवारगंज निवासी सर्वेश कुमार एपीएस स्कूल में पढ़ने वाले 13 वर्षीय पुत्र भरत कुमार को स्कूल का अवकाश होने पर उसे स्कूटी से लेकर घर जा रहे थे इसी दौरान हाइवे के कल्याण चौक पर कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पिता पिुत्र को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
एक अन्य हादसे में नगर के मौहल्ला पठानटोला निवासी अकरम पुत्र कल्लू उस समय घायल हो गया जब वह बाइक से गांव बरामालदेव से वापस अपने घर लौट रहा था। वह सम्पर्क मार्ग से जैसे ही हाइवे पर चढ़ा तभी बदायूं की ओर जा रहे एक बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। अस्पताल लाए गए सभी घायलो को डाक्टर ने नाजुक हालत को देेखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
फोटो 16 बीडीयू 101 उझानी में सड़क हादसे में घायल एपीएस स्कूल का छात्र और उसका पिता।