एक ही परिवार के लोग, रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे
बदायूं। जनपद के उपनगर इस्लामनगर में सोमवार की देर रात तेज गति की पिकअप कार ने चौराहें पर खड़े ई रिक्शें को रौंद दिया जिससे उसमें सवार चाचा भतीजा की मौत हो गई जबकि उनके परिवार की तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक और घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे है जो अपने किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे और हादसे का शिकार बन गए।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सुराही निवासी कुंवरपाल, उनकी पत्नी माया देवी (50), उनका भतीजा चंद्रपाल, उसकी मां रंपा देवी (50) और वीरा देवी (45) पत्नी वेदपाल चंदौसी क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी एक रिश्तेदार की मौत की सूचना पर गए थे और अंतिम संस्कार के बाद रात लगभग दस बजे ई रिक्शा से अपने गांव सुराही लौट रहे थे। ई-रिक्शा कुंवरपाल का भतीजा चंद्रपाल चला रहे था। बताते हैं कि ई रिक्शा सवार कुंवरपाल और चंद्रपाल कुछ सामान लेने के लिए इस्लामनगर के चौराहें पर रूके और कुंवरगांव व उनका भतीजा चंद्रपाल ई-रिक्शा के सामने खड़ हो गए जबकि अन्य लोग ई-रिक्शा में बैठे थे।
बताते हैं कि इसी दौरान बिसौली की ओर से तेज रफ्तार में एक पिकअप आई और दोनों चाचा-भतीजे को रौंदते हुए ई-रिक्शा से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप की टक्कर लगने से ई-रिक्शा पीछे बिजली के खंभे से जा टकराया, जिससे खंभा टूट गया और ई-रिक्शा का अगला पहिया नाले में जा गिरा। हादसे पर मौके पर मौजूद लोग आ गए और उन्होंने पिकअप और उसके चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस अपने वाहन से घायल चाचा-भतीजे समेत तीनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टर ने चंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया।
परिवार वाले हालत देखकर कुंवरपाल को चंदौसी ले गए, जहां से उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में रात करीब 12 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है जबकि घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।