उझानी(बदायूं)। कामधेनु गौशाला समिति की बैठक में रामलीला का संचालन करने हेतु गल्ला व्यवसाई कृष्ण कुमार वार्ष्णेय बॉबी को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। बॉबी इससे पूर्व सात बार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं।
उनके अध्यक्ष चुने जाने पर अंकित वार्ष्णेय डब्बू, वरिष्ठ गल्ला कारोबारी राजकुमार बंसल, रोहताश गुप्ता समेत तमाम व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।