उझानी(बदायूं)। सावन माह की दूसरी शिवरात्रि को महादेव का जलाभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में दूर दराज के जनपदों से शिवभक्त कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंच रहे हैं और गंगा स्नान के साथ जल भरने के बाद कांबड़ को अपने कांधों पर लेकर शिवधाम को रवाना हो रहे हैं।
डीजे पर बज रहे भजनों और हर हर महादेव के जयघोष को गुंजायमान करते हुए शिवभक्त कांबर पद यात्री नाचते झूमते अपने गंतव्य को निकल रहे हैं। शिवभक्त दिन की गर्मी से बचने के लिए रात में ज्यादा से ज्यादा पद यात्रा कर रहे हैं ताकि समय पर अपने शिवधाम पहुंच सके। बुध/गुरूवार की पूरी रात शिव भक्तों के जयघोष से गुंजायमान रही और डीजे पर बज रहे भजनों से पूरे क्षेत्र के नागरिक सोते हुए भी महादेव का स्मरण करते रहे और भक्तिभाव का वातावरण बना रहा। शिवरात्रि को जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल लेने बरेली, पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर, कासगंज, एटा आदि जनपदों के शिवभक्त मां भागीरथी के तट पर कछला पहंुच रहे हैं।