उझानी(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या पीजी महाविद्यालय में प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फोन योजनान्तर्गत के तहत इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शुभ्रा गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहीं ।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति की श्रीमती पूजा गोयल, अतुल गोयल, आशु बंसल, प्राचार्य डॉ. नीरज रस्तोगी, डॉ अरुण प्रकाश नोडल अधिकारी स्मार्टफोन नवीन कुमार, श्रीमती रुचि गुप्ता चीफ प्रॉक्टर, रोमा गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव जी ने कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से विद्यार्थी अपने जीवन मे तकनीकी रूप से दक्ष होंगे। श्रीमती शुभ्रा गुप्ता ने कहा कि स्मार्टफ़ोन की सहायता से विद्यार्थी अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सकते है।