उझानी(बदायूं)। किड्स प्ले प्लेनेट स्कूल के नन्हें मुन्नें बच्चों ने आजादी का उत्सव धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। महापुरूषों के किरदार में आए बच्चें खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे थे। इस अवसर पर स्कूल संचालक श्रीमती वंदना बब्बर ने कहा कि हम को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नही भूलना चाहिए।
आजादी का उत्सव मनाने के लिए स्कूल के नन्हें मुन्नें बच्चें महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई, जवाहरलाल नेहरू आदि स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में सज-धज कर स्कूल पहुंचे तब अन्य बच्चों मंे भी उन्हें देख कर गर्व उत्पन्न हो गया। बच्चों ने आजादी का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया और आजादी के गीतों पर जमकर नृत्य किया साथ ही कविता और देश भक्ति के गाने भी गाकर सुनाएं। इस अवसर पर स्कूल संचालक श्रीमती वंदना बब्बर ने बच्चों को आजादी का महत्व बताते हुए कहा कि 15 अगस्त भारतवासियों का खुशी और गर्व का दिन है। श्रीमती बब्बर ने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी हमेशा याद रखना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षक, अभिभावक और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।