उझानी(बदायूं)। 78 वां स्वतंत्रता दिवस नागरिकों के लिए उल्लास लेकर आया। समूचा उझानी क्षेत्र आजादी के उल्लास में डूबा नजर आ रहा था और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर हाथ में देश की शान तिरंगा लहराता नजर आ रहा था। आजादी के गीत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की गाथा गा रहे थे वही स्कूल कालेजों और निजी एवं सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज को शान से लहराया गया।
78 वंे आजादी के इस दिवस पर नगर समेत ग्रामीण इलाकों मंे उल्लास का वातावरण नजर आ रहा था। हर कोई देश भक्ति के गीत गुनगुनाता हुआ हाथ में राष्ट्रीय ध्वज को लहराते हुए चल रहा था। समूचा क्षेत्र आजादी के इस उल्लास में डूब जाना चाहता था। आज सुबह कांग्रेसियों ने प्रभातफेरी निकालने के बाद मुख्य तिराहें पर पहुंच ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय गीत गाया। कांग्रेसियों ने देश पर मर मिटने वाले बलिदानियों का भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुबह नगर के स्कूल-कालेजों समेत सरकारी-अर्द सरकारी और निजी कार्यालयों में शान के साथ ध्वजारोहण हुआ और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए राष्ट्र में प्रतिभाग किया इसके उपरांत आजादी की मिठाईयों का वितरण हुआ।
आजादी का जश्न मनाने के लिए नन्हें मुन्नें बच्चें भी अपने घरों से तिरंगे की शान के साथ निकले और स्कूल गए। स्कूलों में सांस्कृतिक एवं देश भक्ति के कार्यक्रमों में क्या शिक्षक क्या बच्चें सभी नाचते और झूमते नजर आ रहे थे। स्कूल कालेजों में दोपहर तक देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का दौर चलता रहा।