उझानी

गंगा दूतों को किया गया सम्मानित

उझानी,(बदायूं)। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत गंगा दूतों के तृतीय बैच का आज कृषि विज्ञान केंद्र उझानी के सभागार में समापन किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षित युवाओं को गंगा महाआरती कछला के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ युवा समाजसेवी किशन चंद शर्मा अन्य अतिथियों के साथ प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए।

प्रमाण पत्र वितरण समारोह पर युवाओं को संबोधित करते हुए किशन चंद शर्मा ने कहा कि मां गंगा नदी ही नहीं बल्कि हम सबकी जीवन दायिनी है, इससे हमे जल, वृक्ष, औषधि, और विभिन्न प्रकार के खनिज लवण प्राप्त होते हैं जो जीवन जीने के लिए परम आवश्यक हैं, अतः हम सबका दायित्व है कि हम इसे प्रदूषित न होने दें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!