उझानी

आस्था के साथ देश भक्ति का जज्बा

उझानी,(बदायूं)। सावन माह में शुरू हुई काबंड़ यात्रा में आस्था के साथ देश भक्ति का जज्बा भी सर्वोपरि बना हुआ है। शिव भक्त देश की शान तिरंगे के साथ काबंड़ यात्रा निकाल कर नागरिकों में देश भक्ति का जोश भर रहे हैं। वही उझानी पुलिस भी शिव भक्तों को तिरंगा देकर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना कर रही है।

सावन के पहले रविवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने शाम के वक्त कछला के समीप हाइवे पर कई शिव भक्तों के वाहनों में तिरंगा लगा उनमें देश भक्ति का जोश भरा वही अनुशासित तरीके से यात्रा को सम्पन्न कराने का आह्वान किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!