जनपद बदायूं

दबंगों ने चढ़त बारात पर हमला बोल बरेली के युवक की पीट-पीट कर की हत्या, पुलिस की निगरानी में हुए दलित बेटी के हाथ पीले

Up Namaste

बदायूं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाबा कॉलोनी में दलित बेटी की बारात चढ़त के दौरान बारातियों पर मोहल्ले के दबंगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान दबंगों ने विरोध करने वाले बरेली के एक युवक की पीट.पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालत को काबू में किया तब जाकर दलित की बेटी के हाथ पीले हो सके।

बताया जाता है कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाबा कालोनी के रहने वाले आकाश कुमार की बेटी आकांक्षा सागर की बारात बिनावर क्षेत्र के गांव उझौली से आई थी। बारात में शामिल होने के लिए रिश्तेदार भी आए थे। सभी लोग शादी की खुशियां मना रहे थे। शुक्रवार रात करीब 10 बजे बारात चढ़ रही थी। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ दबंग प्रवृति के लोग बारात में घुस आए और बारातियों से अभ्रदता करने लगे। बताया जाता है कि बारात चढ़त के दौरान दोनों पक्ष के लोग शराब के नशे में धुत थे। बारातियों से अभ्रदता करना वहां मौजूद कुछ लोगों को नागवार लगा। जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। मामले के तूल पकड़ते ही दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। मोहल्ले के दबंगों ने लाठी.डंडों से बारातियों पर हमला बोल दिया। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए जिसमें बरेली जिले के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव अतरछेड़ी निवासी अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की शिकायत पर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस के आने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस की मौजूदगी में ही दलित की बेटी की शादी संपन्न कराई गई। परिजनों का कहना है कि हमलावर दबंग प्रवृति के लोग हैं। वह हमेशा मोहल्ले व आसपास इलाके में उत्पात मचाते रहते हैं। दबंगई के चलते ही उन लोगों ने बारातियों पर हमला बोला। हमले में घायल अरविंद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार तड़के करीब चार बजे अरविंद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आकाश कुमार ने मोहल्ले के ही आरोपियों के खिलाफ युवक की हत्या करने और जातिसूचक गालियां देने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी है। सिविल लाइन इंस्पेक्टर आरके तिवारी का कहना है कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!