बिसौली,(बदायूं)। एसडीएम ज्योति शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कस्बा मुड़िया धुरेकी में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर स्वामी टीम को देखकर भाग निकला। निरीक्षण के बाद दो मेडिकल स्टोर सील कर दिए गए।
शनिवार को एसडीएम ज्योति शर्मा व सीएचसी प्रभारी डा. रोहित कुमार ने टीम के साथ कस्बा मुड़िया धुरेकी में मेडिकल स्टोर पर छापामारी अभियान चलाया। छापे के दौरान एक मेडिकल अवैध रूप से चलता पाया गया। वहीं पास में ही चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर का स्वामी टीम को देखकर दुकान खुली छोड़कर फरार हो गया। एसडीएम ने दुकान स्वामी को बुलवाया तो वह भी अवैध रूप से मेडिकल चलाता मिला। टीम ने दोनों मेडिकल स्टोर सील कर दिए। दोषी मालिकों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम की छापेमारी से अवैध मेडिकल स्टोर चलाने वालों में हड़कंप मच गया है।