उझानी

गौरव बाबू बने बाल्मीकि शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष

उझानी,(बदायूं)। भगवान बाल्मीकि के जन्मोत्सव पर निकाले जाने वाली बाल्मीकि शोभायात्रा के सफल संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया जिसमें गौरव बाबू कल्याण को अध्यक्ष और विक्की उर्फ विकास को महामंत्री चुना गया है।

शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दस अक्टूबर को निकाले जाने वाली बाल्मीकि शोभायात्रा के लिए अध्यक्ष के अलावा राकेश, भगवानदास बाल्मीकि को उपाध्यक्ष, शेखर, रतन, विवेक मंत्री, विकेश कुमार संगठन मंत्री, धर्मेन्द्र रमेश कोषाध्यक्ष, अमित, अनिल और लव कुमार को प्रचार मंत्री तथा कल्याण के लिए सलाहकार चुना गया है। संरक्षक मंडल में हरपाल, विशन कुमार, मोहित प्रभाकर, गौरव, विशनू कुमार, जितेन्द्र मसीह और आजाद शामिल किए गए हैं जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए सोहनपाल, नवल, अनिल, दीप, कल्लू, रितिक कन्हैया को चुना गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!