बिल्सी

महान सेना नायक थे जनरल बिपिन रावत

बिल्सी,(बदायूं)। आर्य समाज गुधनी के वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी समेत 12 अन्य देश के जांबाज सैनिकों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए स्थानीय आर्य समाज मंदिर यज्ञशाला में यज्ञ किया और भगवान से प्रार्थना की कि प्रभु दिवंगत आत्माओं को सद्गति प्रदान करें तथा उनके परिवार के लोगों को धैर्य व साहस प्रदान करें।

उन्होने कहा कि जनरल रावत सैनिकों का मनोबल थे उनके जाने से मनोबल टूट गया है। यह भारत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस मौके पर अरविंद सक्सैना, प्रज्ञा आर्य, अर्चना सक्सेना, साहब सिंह, सुखबीर सिंह, राकेश आर्य, बद्रीप्रसाद आदि मौजूद रहे। इधर तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग में आज स़ीडीएस विपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गवाने सभी लोगों को यहां नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर धर्मदास सैनी, पुष्पेंद्र तोमर, अमर प्रताप सिंह, शंकरलाल, अनुज कुमार, महेश शाक्य, भुवनेश सैनी, अमित शाक्य, जीवाराम शाक्य, शंभू सिंह आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

error: Content is protected !!