उझानीजनपद बदायूं

सड़क हादसे में घायल छात्रा की सैफई में इलाज के दौरान हुई मौत, मृतकों की संख्या हुई चार

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। मंगलवार को स्कूली कार की कैंटर और रोडवेज बस से हुई टक्कर में गंभीर रूप से घायल कक्षा 11 की छात्रा की सैफई मेडीकल कालेज में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद परिजनों का हाल बेहाल हो गया है। सड़क हादसे में चालक समेत अब मरने वाले विद्यार्थियों की संख्या चार हो गई है।

गजराज सिंह इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा स्वाति पुत्री तेजपाल निवासी गांव फूलपुर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। राजकीय मेडीकल कालेज में उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे सैफई मेडीकल कालेज रैफर कर दिया। स्वाति की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्रा की मौत की सूचना जब गांव और उसके घर पहुंची तब परिजनों में कोहराम मच गया। फूलपुर के दो बच्चों और जुनईया के चालक उमेश व उसके दो वर्षीय बेटा दुष्यंत की मौत के बाद दोनों गांव और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पूरा गांव मातम में डूब गया है सभी इस हादसे और मासूमों की मौत से अचंभित है

उसवां क्षेत्र में हुए हादसे में भी घायल किशोर की हुई मौत
मंगलवार की सुबह एक बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि पीछे बैठे उसके चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को जिला अस्पताल भेजा गया जहां गंभीर घायल 14 वर्षीय मुकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। मुकेश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!