अपराधउत्तर प्रदेश

आगरा में मेडीकल छात्रा को प्रेमजाल में फंसा कर दुष्कर्म करने के मामले में टीएसआई निलंबित

Up Namaste

आगरा। जिले में बीएएमएस की छात्रा को अविवाहित बता कर टैªफिक पुलिस के उपनिरीक्षक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसका शारीरिक शोषण किया। जब टीएसआई के विवाहित होने की पोल खुली तब छात्रा ने आगरा पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने छात्रा का मेडीकल कराने के बाद उसे अदालत में पेश किया है। मामला दर्ज होने के बाद टीएसआई फरार हो गया। विभागीय अधिकारियों ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।

 

सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि पीड़िता आगरा के एक पीजी में रहकर एक कॉलेज से बीएएमएस कर रही है। बताया जा रहा है कि आठ माह पहले उसकी मुलाकात रामबाग चौराहा पर ट्रैफिक की कमान संभाल रहे अलीगढ़ के रहने वाले टीएसआई सुरेंद्र सिंह से हुई थी। सुरेंद्र सिंह ने उससे दोस्ती की. खुद को अविवाहिता बताते हुए शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया था और झांसे से आरोपी ने उसे सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक फ्लैट किराए पर लिया जहां दोनों साथ साथ रहने लगे।

पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले की बात है. जब आरोपी टीएसआई सुरेंद्र सिंह छुट्टी पर अपने घर गया था. इस दौरान मैंने उसे कॉल किया था. उसका कॉल एक महिला ने उठाया, जिसने कहा, कि वो सुरेंद्र सिंह की पत्नी है तब उसे आरोपी की हकीकत हुई कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। पीड़िता का आरोप हैं कि मैंने उससे शिकायत की, तो उसने मुझे धमकाया. चुप रहने को कहा लेकिन, मैंने किसी तरह से हिम्मत की और पुलिस से इसकी शिकायत की जिस पर पुलिस ने टीएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका मेडीकल कराया और अदालत में पेश कर उसके बयान कराएं हैं।

सिकंदरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी टीएसआई सुरेंद्र सिंह के बारे में पता किया जिसमें जानकारी हुई कि आरोपी 3 जनवरी को चार दिन की छुट्टी लेकर गया. उसे 8 जनवरी को ड्यूटी पर आना था लेकिन वह अभी तक नहीं आया है। विभागीय कर्मचारियों ने गैरहाजिर होने पर संपर्क की कोशिश की लेकिन कोई सूचना नहीं मिली। विभाग की ओर से 16 जनवरी को टीएसआई सुरेंद्र सिंह की फाइल खोल दी गई और एसीपी ट्रैफिक सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि आरोपी टीएसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे निलंबित कर दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!