उझानी

स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने मतदाताओं को किया जागरूक

उझानी,(बदायूं)। नगरपालिका अशर्फी देवी कन्या इंटर कालेज में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने लोगों से अपील की गई है कि वह युवा मतदाता जो 18 वर्ष के हो चुके हैं या एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष के होने जा रहे हैंए मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य सम्मलित करवाएंए जिससे वे भविष्य में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

प्रतियोगिता के माध्यम से समझाया गया कि मतदान एक संवैधानिक अधिकार है जिसे केवन देश के नागरिक को दिया गया है। क्योंकि यह राजनीतिक सहयोग को सशक्त बनाता है। मतदान हर पांच वर्ष में एक बार करने का मौका दिया जाता है। मतदान के दौरान जनता विकास कार्य समेत अन्य अच्छी गतिविधियों को तय कर प्रतिनिधि का चुनाव करती है। मतदान के समय बहुत सोच समझ कर मतदान जरूर करना चाहिए। आपका एक मात आगे के पांच सालों के विकास को तय करता है। बिना किसी लाभ के एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए। जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है वे अपना नाम मतदात सूची में दर्ज करा लें। जिससे कि आने वाले चुनाव में मतदान करने का मौका मिल सके। इसके अलावा सूची में जिनका नाम गलत है वह भी ठीक करा लें।  स्वीप अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं  जिसके अन्तर्गत विद्यार्थी अपने स्तर से लोगों के बीच विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम चला रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!