उझानी,(बदायूं)। उझानी.दिल्ली राजमार्ग पर आज सुबह टाटा मैजिक को कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप कार की टक्कर से टाटा मैजिक पलट गई। हादसे में मैजिक सवार पांच ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने घायलों को एम्बुलेंस द्धारा अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं चोटिलों का प्राथमिक उपचार किया।
सोमवार की सुबह 10 बजे करीब थाना मुजरिया के ग्राम रसूला निवासी केशपाल, राम सिंह, राधे श्याम, कृपाल, गांव से टाटा मैजिक द्वारा गल्ला बेचने उझानी नवीन गल्ला मंडी समिति आ रहे थे। वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम बसावनपुर के समीप मोड़ पर पहुंचे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टाटा मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी।कार की टक्कर से टाटा मैजिक पलट गई।जिससे टाटा मैजिक पर बैठे पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे पर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मौजिक में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकालकर घटना की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने राम सिंह, राधे श्याम, कृपाल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।वहीं चोटिल केशपाल, राजराम का प्राथमिक उपचार किया। कार चालक टाटा मैजिक में टक्कर लगने के बाद कार को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है।