बदायूं। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने हेतु विभागों द्वारा सयुंक्त रूप से जान जागरूकता अभियान 19 मई से 31मई तक मनाया जाएगा।
मंगलवार को राजकीय महिला विश्विद्यालय में छात्राओ को राम बचन गुप्ता सहायक संभगीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) एवं रमेश प्रजापति यात्रिकर अधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी जकनकारी एवम यातायात नियम का करने हेतु शपथ दिलाई गई।