उझानीजनपद बदायूं

गुरू पूर्णिमा पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में किया स्नान, गुरूओं की पूजा अर्चना की

उझानी(बदायूं)। गुरू पूर्णिमा पर कछला स्थित पवित्र गंगा नदी के तट पर जुटे लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा कर स्नान किया। श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना की और सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की। गंगा स्नान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की खबर नही है। गुरू पूर्णिमा के साथ ही कांबर यात्रा का भी शुभारंभ हो गया है।

रविवार को आध्यात्मिक एवं धार्मिक महत्व वाली अषाढ़ी गुरू पूर्णिमा पर बदायूं एवं आसपास के जिलो समेत अन्य स्थानों से गंगा स्नान करने के लिए लाखों की तादात में श्रद्धालु कछला स्थित गंगा तट पर पहुंचे और ब्रह्म मूहुर्त में हर हर गंगे और हर हर महादेव के जयघोष के साथ पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने इस दौरान उगते सूर्य को अर्ध्य देकर सूर्य नारायण को प्रणाम और नमन किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं विशेषकर महिला श्रद्धालुओं ने मां गंगा के तट पर पूजा अर्चना कर मनौती मांगी वही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विभिन्न आश्रमों में पहुंच कर गुरूओं को प्रणाम कर उनकी उपासना की और उन्हें उपहार भेंट किए।

गुरू के महत्व वाले इस दिन प्रत्येक घर में पूजा अर्चना सम्पन्न हुई। नगर-कस्बों एवं ग्रामीण इलाकों में नागरिकों ने अपने गुरूओं की पूजा अर्चना की और मंदिरों में पहुंच कर प्रसाद का वितरण किया। गुरू पूर्णिमा पर शाम से लेकर दे रात तक मंदिरों में विभिन्न अनुष्ठान और भजन कीर्तन का दौर चलता रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!