उझानी(बदायूं)। गुरू पूर्णिमा से ही शिव भक्त नागरिक विशेष कर युवा भगवान शंकर की भक्ति में डूब जाने का आतुर दिखा। सावन माह का शुभारंभ सोमवार से ही होगा इसी संयोग को लेकर शिव भक्त कांबरिया भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए गंगा जल लेने गंगा तट पर उमड़ पड़े और मां गंगा तथा भगवान शंकर की पूजा अर्चना करने के उपरांत जल लेकर जयघोष और भजनों की धुन पर नाचते गाते अपने गंतव्य पर निकल पड़े।
इस वर्ष श्रावण माह का शुभारंभ ही सोमवार से होने जा रहा है। इसी संयोग पर भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर उनका सबसे पहले जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्त आतुर नजर आ रहे थे। बड़ी संख्या में कछला स्थित मां गंगा के तट पर पहुंचे शिव भक्तों ने अपनी कांबर सजाई और फिर गंगा जल में रख कर कांबर एवं भगवान शंकर और मां गंगा की पूजा अर्चना की। इसके बाद गंगा के जल में डुबकी लगा कर गंगा जल भरा और फिर हर हर महादेव का जयघोष करते हुए अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े। बरेली के कई शिव भक्त कांबरिया ने अपने कांधों पर 51 लीटर से 101 लीटर तो कई कांबरियों ने 151 लीटर गंगा जल लेकर चल रहे थे तो कई गले में गंगा जल लटका कर और कांबर कांधे पर लाद कर पद यात्रा कर रहे थे।
पहले सोमवार को भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए बदायूं के अलावा बरेली, कासगंज, एटा समेत आसपास के जिलों के शिव भक्त डीजे की धार्मिक धुन पर नाचते गाते और झूमते हुए हर हर महादेव का जयघोष गुंजायमान करते हुए चल रहे थे जिससे हाइवे स्थित गांव और यहां से गुजरने वाले वाहन एवं यात्री शिव की भक्ति में विभोर नजर आ रहे थे।