बदायूं। श्रावण माह के प्रथम सोमवार को बदायूं जिले के नागरिक भोलेनाथ की भक्ति में सराबोर नजर आए। नर-नारियों, बच्चों विशेषकर युवा वर्ग ने शिवालयों में पहुंच कर देवाधिदेव महादेव का भक्तिभाव के साथ जलाभिषेक कर उन्हें भांग, धतूरा और अन्य सामिग्रयों का भोग लगाया।
श्रावण माह के प्रथम सोमवार को प्रातः काल से ही उल्लास भरा वातावरण पूरे जिले में उत्पन्न हो गया था। प्रातः काल की बेला से ही नर-नारी और बच्चें विशेष कर युवा वर्ग ने विभिन्न शिवालयों मंे पहुंच कर शिवलिंगों और महादेव का हर हर महादेव के जयघोष को गुंजायमान करते हुए जलाभिषेक किया। इस अवसर पर नागरिकों ने भगवान शंकर और सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर आरती उतारी और जन कल्याण की प्रार्थनाएं महादेव से की। जिले के उपनगर उझानी, सहसवान, बिल्सी, बिसौली, वजीरगंज, दातागंज समेत सभी कस्बों और ग्रामीण इलाकों में सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों समेत सभी मंदिरों में भारी भीड़ भक्तों की नजर आई।
शाम के वक्त पूरे जिले में मंदिरों-घरांे में पूजा अर्चना के साथ देर रात तक भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। महिलाओं ने मंदिरों में पहुंच कर ढोलक की थाप और मंजिरों को बजाते हुए भजन कीर्तन किया। प्रथम सोमवार को पूरे जिले का वातावरण शिव और धर्ममय नजर आया।