उझानीजनपद बदायूं

संदिग्धावस्था में सड़क पर पड़ा मिला ग्रामीण का शव, परिजन बता रहे हैं मंदबुद्धि

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर की पुरानी अनाज मंडी में आज दोपहर एक ग्रामीण का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। नागरिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। परिजन मृतक को मंदबुद्धि बता रहे हैं।

पुरानी अनाज मंडी परिसर में आज दोपहर सड़क किनारे पड़े एक व्यक्ति के शरीर से आ रही बदबू से नागरिकों को उसके मृत होने की आशंका लगी। बताते हैं कि जब नागरिकों ने उसे आवाज दी तब उसके शरीर से कोई हलचल न हुई तब पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क किनारे पड़े व्यक्ति को देखा तब पता चला कि वह मर चुका है। पुलिस कर्मियों ने मंडी परिसर में मौजूद लोगों से उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू कर दिया और सफलता भी मिली।

मृतक की शिनाख्त देवरमई पश्चिमी निवासी 49 साल का विद्याराम पुत्र राम स्वरूप के रूप में हुई तब पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर बुला लिया। पुलिस के जानकारी करने पर मृतक के भाई ने बताया कि विद्याराम मंद बुद्धि था और दो दिन पहले घर से निकल आया था। इधर मंडी परिसर में चर्चा थी कि मृतक के शरीर से जब बदबू उठी तब नागरिकों का ध्यान उसकी ओर गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!