उझानी(बदायूं)। दिल्ली हाइवे पर गांव कुड़ानरसिंहपुर के समीप तेज गति की रोडवेज बस ने टैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप टैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की नाजुक हालत को देखते हुए परिजन उसके इलाज के लिए हायर सेंटर बरेली ले गए है। हायर सेंटर पर घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।
नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी 35 वर्षीय वीरपाल राजपूत पुत्र हरी सिंह नगर के टैक्टर ट्राली से माल ढोकर अपने परिवार का जीवन यापन करता है। वीरपाल गुरूवार की शाम अपने टैक्टर से कुछ सामान लेकर सहसवान की ओर जा रहा था इसी दौरान गांव कुड़ा नरसिंहपुर के समीप बदायूं की ओर से आ रही दिल्ली जा रही रोडवेज बस ने पीछे से टैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। अचानक हुए इस हादसे में वीरपाल सिर के बल सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि हादसे के बाद बस चालक बस छोड़ कर मौके से भाग निकला।
बताते हैं कि हादसे पर जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर घायल वीरपाल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और उसके परिजनों को सूचना दी। बताते हैं कि अस्पताल में वीरपाल की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने मेडीकल कालेज रैफर कर दिया है। मेडीकल कालेज से भी घायल की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर बरेली भेजा गया है। परिजन वीरपाल को लेकर बरेली चले गए है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।