बिसौली,(बदायूं)। हनुमान शोभायात्रा का एसएसपी ओपी सिंह ने पूजन कर शुभारम्भ किया। शोभायात्रा का नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। सबसे आगे चल रहे काली अखाड़े के कलाकारों द्वारा अनोखे करतबों ने लोगों को दातों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर कर दिया।
अग्रवाल धर्मशाला पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने शोभायात्रा का पूजन कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि रामभक्त हनुमान जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेना चाहिए। चिरंजीवी हनुमान जी के पदचिन्हों पर चलकर हम सभी को समाज की सेवा करने का संकल्प लेना होगा। शोभायात्रा में सबसे आगे चल रहे काली अखाड़े के कलाकारों ने गजब के करतब दिखाकर सभी को अचंभित कर दिया। महिलाओं ने काली बने कलाकार की गोद में अपने बच्चों को देकर गोले कटवाए। वहीं सबसे आगे चल रही हनुमानजी की झांकी लोगों का मन मोह रही थी। इसके अलावा गणेशजी, मां दुर्गा, भगवान शंकर, राम, सीता व लक्ष्मण आदि झांकियों भी आकर्षण का केन्द्र रहीं। शोभायात्रा के साथ चल रहे बैंड की मनमोहक धुनों पर युवा जमकर थिरक रहे थे। शोभायात्रा के साथ सुंदरकांड सेवा समिति के रामप्रकाश राम, अनुज शर्मा, शिवशंकर रस्तोगी, अरूण गुप्ता, साहू सावेन्द्र, लल्लन अग्रवाल, नत्थूलाल शर्मा, बब्लू आदि प्रमुखता से साथ चल रहे थे।