उझानी(बदायूं)। जिले के मुजरिया थाना क्षेत्र में बितरोई के समीप शनिवार की शाम तेज गति की पिकअप ने बुग्गी को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसके परिणाम स्वरूप बुग्गी पर सवार एक नाबालिग समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुग्गी चालक और घोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे पर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा और शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बगुला नगला निवासी थान सिंह बुग्गी चला कर अपने परिवार को भरण पोषण करता है। शनिवार की शाम लगभग सात बजे थान सिंह बितरोई बाजार से वापस अपने गांव बगुला नगला लौट रहा था। बताते हैं कि बुग्गी पर उसी के गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर नन्हंे पुत्र अंतराम और गांव ज्योरा निवासी 60 वर्षीय उदल सिंह उर्फ जंगली भी गांव जाने के लिए सवार हो गए। बताते हैं कि थान सिंह बुग्गी लेकर जैसे ही मुजरिया कछला मार्ग पर आया तभी गांव बितरोई पुलिया के समीप कछला की ओर जा रही तेज गति की पिकअप ने बुग्गी को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। इस हादसे में बुग्गी सवार उदल उर्फ जंगली और किशोर नन्हें की मौके पर ही मौत हो गई जबकि थान सिंह और बुग्गी का घोड़ा बुरी तरह से घायल हो गया।
बताते हैं कि हादसे पर मची चीख पुकार पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जीवित जान कर इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने उदल और नन्हें को मृत घोषित कर दिया जबकि थान सिंह का प्राथमिक उपचार कर उसे मेडीकल कालेज रैफर कर दिया। मुजरिया पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर दोनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।