उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहार हरचंद के समीप अवैध रूप से खनन में लगी जेसीबी मशीन, डम्पर और एक टैªक्टर ट्राली को नायब तहसीलदार ने मौके से पकड़ लिया। इस दौरान खनन में लगे लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए वाहनों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
कोतवाली के बाहर खड़ी जेसीबी मशीन, डम्पर और टैªक्टर ट्राली के बारे में जब पुलिस से जानकारी ली गई तब पता चला कि उक्त वाहनों को गांव बिहार हरचंद के समीप से खनन के दौरान सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम ने पकड़ा है। पता चला है कि इस दौरान खनन कर रहे लोग टीम को देख कर भाग निकले लेकिन वाहनों को जब्त कर थाने पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। इस मामले में पूर्ण जानकारी हेतु जब नायब तहसीलदार से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया मगर फोन नाट रिचेबिल आ रहा था।