बदायूं। जिले के दातांगज कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक सगाई समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे इलाज के लिए हायर सेंटर बरेली ले गए है जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बताते हैं कि गांव बेलाडांडी में आयोजित सगाई समारोह चल रहा था इसी दौरान वहां पहुंचे लखीमपुर के थाना सकरूद्दीनपुर के गांव पसगवा निवासी आलोक ने अपने दो साथियों के साथ तमंचे फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली गांव के अजीत प्रताप नामक युवक को जा लगी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद से सगाई समरोह में अफरा तफरी मच गई।
बताते है कि परिजन आनन फानन अजीत को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने हायर सेंटर ले जाने को कहा जिस पर परिजन उसे बरेली इलाज को ले गए है। इस मामले में दातागंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आलोक और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।