ओरछी,(बदायूं)। कस्बे के स्टेट बैंक के एटीएम से रुपया निकालने आए एक युवक का एटीएम बदल कर उच्चकों ने 15 हजार से अधिक की रकम चोरी कर ली। खाते से रुपया निकलने पर युवक ने चैकी पहंुच कर पुलिस से शिकायत की मगर कोई नतीजा नही निकला तब निराश युवक वापस अपने घर लौट गया। एटीएम पर पुलिस पिकेट रहने के बाद भी उच्चकें अपने मकसद में कामयाब हो गए जिससे नागरिकों में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति रोष व्याप्त है।
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के कस्बा ओरछी चैराहे स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से क्षेत्र के गांव डरेला निवासी युवक सुरेश मौर्य घरेलू काम के लिए अपने खाते से जारी एटीएम से रुपया निकालने आया था। बताते है कि एटीएम से तकनीकि खराबी के कारण रुपया नही निकला तब वहां पहले से मौजूद उच्चकों ने हाथ की सफाई दिखाते हुुए उसका एटीएम बदल लिया और जब सुरेश एटीएम से बाहर चला गया तब उच्चकों ने उसके खाते से 15 हजार दो सौ रुपया निकाल लिए। बताते है कि रुपया निकालने जाने का मैसिज जब सुरेश के मौबाइल पर आया तब वह भौच्चका रह गया और उसने तत्काल बैंक जाकर जानकारी की लेकिन बैंक कर्मियों ने उसकी एक न सुनी तब उसने पुलिस को सूचना दी। बताते है कि एटीएम के समीप पुलिस पिकेट हर समय रहती है इसके बाबजूद उच्चकें आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है जिससे नागरिकों मंे पुलिस कार्य प्रणाली के प्रति रोष व्याप्त है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उच्चकों ने एटीएम बदल कर युवक के खाते से उड़ाएं 15 हजार रुपया